पैडलेगंज से नौसढ़ तक जल्द शुरू होगा सिक्स लेन का काम
पैडलेगंज से नौसढ़ तक प्रस्तावित जिले के पहले सिक्स लेन का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। लखनऊ में शासन की व्यय समिति ने सोमवार को इसकी मंजूरी दे दी। करीब 90 करोड़ की लागत से बनने वाले सिक्स लेन के बीच में आने वाले पांच चौराहों का सुंदरीकरण भी किया जाएगा। सिक्स लेन के निर्माण को लेकर जल्द टेंडर निकाला जाएगा।
पीडब्ल्यूडी ने पैडलेगंज से नौसढ़ तक करीब 5.4 किमी लंबे सिक्स लेन का प्रस्ताव तैयार किया है। लखनऊ में सोमवार को हुई व्यय समिति में डीपीआर को मंजूरी मिल गई। स्थानीय स्तर पर अधिकारी टेंडर निकालने की तैयारी में जुट गए हैं। उम्मीद है कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। पीडब्ल्यूडी ने सिक्स लेन को लेकर 90 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की है। इसमें 3.5 मीटर चौड़ी एक लेन होगी। सड़क के मध्य से एक तरफ 12.5 मीटर चौड़ाई में सड़क व डिवाइडर का निर्माण होगा। सड़क के एक तरफ नाले का भी निर्माण होगा। आधे मीटर चौड़ाई में डिवाइडर का निर्माण होगा। अधिकारियों के मुताबिक सिक्स लेन के लिए करीब 28 मीटर चौड़ाई तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। पैडलेगंज से लेकर नौसढ़ तक बिजली को लेकर अंडरग्राउंड केबल बिछाई जाएगी। डिवाइडर पर एलईडी स्ट्रीट लाइट लगेगी।
पांच चौराहों का होगा सुंदरीकरण
सिक्स लेन के साथ ही रूट के पांच चौराहों का भी सुंदरीकरण और चौड़ीकरण किया जाएगा। डीपीआर के मुताबिक, पैडलेगंज, ट्रांसपोर्टनगर, देवरिया बाईपास तिराहा, रुस्तमपुर और राजघाट तिराहे का सुंदरीकरण किया जाएगा। शास्त्री चौक से ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए नौसढ़ तक मेट्रो भी गुजरनी है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी डिवाइडर की जगह पिलर के लिए करीब ढाई मीटर जगह छोड़ेगा। ताकि भविष्य में किसा प्रकार की दिक्कत न हो।
पैडलेगंज से नौसढ़ तक सिक्स लेन के प्रस्ताव को व्यय समिति की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर सिक्स लेन का निर्माण पूरा किया जाएगा। सिक्स लेन के चौराहों का भी सुंदरीकरण किया जाएगा।