कोरोना जांच में सामान्य मिली जापान से लौटे इंजीनियर की रिपोर्ट, आज हो सकता है डिस्चार्ज
महराजगंज के जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराए गए निचलौल के युवक की जांच रिपोर्ट सामान्य आई है। इस युवक में कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट केजीएमसी से जिले में आ गई है। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों ने राहत की सांस ली है। संभवत: बुधवार को उसे आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
निचलौल का यह युवक बीते 9 मार्च को जापान से लौटा था। वहां इंफोसिस में साफ्टवेयर इंजीनियर इस युवक के घर आने की खबर पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और विशेष एंबुलेंस से उसे लाकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। मंगलवार की सुबह उसके लार का नमूना जांच के लिए केजीएमसी लखनऊ भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट बुधवार की सुबह यहां आ गई है। जांच में कोरोना निगेटिव की पुष्टि हुई है।
आइसोलेशन में भर्ती युवक की जांच रिपोर्ट में कोरोना नहीं मिला है। उसे डिस्चार्ज किया जाएगा। अभी उसे अलग रहने की ही सलाह दी जाएगी।