हमसफर निरस्त करने का प्रस्ताव, भारत दर्शन उज्जैन से वापस

हमसफर निरस्त करने का प्रस्ताव, भारत दर्शन उज्जैन से वापस











कोरोना का खौफ अब ट्रेनों पर दिखनी शुरू हो गई है। गोरखपुर से खौफ के चलते गोरखपुर से 15 मार्च को रवाना हुई भारत दर्शन ट्रेन को उज्जैन में ही निरस्त कर वापस कर दिया गया है। ट्रेन आगे की यात्रा की बजाय अब वापस गोरखपुर आ रही है। वहीं गोरखपुर मुख्यालय ने गोरखपुर से आनंद विहार तक जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस को 24 मार्च से एक अप्रैल तक निरस्त करने का प्रस्ताव भेजा है। संभावना जताई जा रही है कि बुधवार तक निरस्तीकरण पर बोर्ड की मुहर लग जाएगी। एनई रेलवे प्रशासन के अनुसार कोरोना के की खौफ की वजह से हमसफर एक्सप्रेस एक अ्रपैल तक यात्रियों की संख्चा काफी कम है। ऐसे में इसे बंद करना आवश्यक है।


भारत दर्शन ट्रेन में सवार थे 832 यात्री थे सवार : 15 को गोरखपुर से रवाना हुई भारत दर्शन ट्रेन में 832 यात्री सवार थे। ट्रेन को उज्जैन के साथ ही द्वारिकाधीश, साबरमती, बैजनाथ, शिरडी, बड़ौदा होते हुए वापस गोरखपुर आना था। लेकिन कोरोना के प्रकोप को देखते हुए आईआरसीटीसी से ट्रेन को उज्जैन से ही निरस्त कर वापस गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया है।














  •  

  •  

  •  

  •