शिवपाल के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर काटा केक
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाताप्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के 65वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनका जन्मदिन सामाजिक न्याय संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। जिलाध्यक्ष श्याम नारायण यादव एवं महानगर अध्यक्ष हाजी तहव्वर हुसैन के संयुक्त नेतृत्व में नसीराबाद स्थित कैंप कार्यालय में केक काटा गया तथा गरीबों में फल का वितरण भी किया गया। केक काटने एवं फल वितरण के उपरांत प्रसपा कार्यकर्ताओं ने शिवपाल सिंह यादव के दीर्घायु होने की कामनाएं की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्याम नारायण यादव ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव गरीबों और मजदूरों के रहनुमा हैं। वर्तमान में पूरे देश व प्रदेश में उनके जैसा नेता नहीं है, जो गरीबों, किसानों, असहाय, मजदूरों, बुनकरों, अल्पसंख्यकों तथा दलितों की रहबरी कर सके। उन्होंने कहा कि शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन मना कर हम लोग गौरवान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर जिला प्रमुख महासचिव एवं पूर्व पार्षद बृजनाथ मौर्य, धर्मदेव यादव, अख्तर अली, शान मोहम्मद, इकराम हुसैन, जय शंकर पांडे, हृदय नारायण पांडे, मोहम्मद अफसर भोनू, धीरज गुप्ता, जितेंद्र श्रीवास्तव, सोनू यादव, उमापति दुबे, वीरेंद्र यादव पिंटू चंद, किरन लता, साबरा खातून , उर्मिला देवी , कलावती देवी, अंगद यादव, अल्तमस अंसारी, शमीम डायमंड, नूर हसन, शिव शंकर वर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, अजीत कुमार, भूपेंद्र सिंह थापा, मोहम्मद तमन्ने, मोहम्मद आरिफ एवं सज्जाद अली रहमानी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।